चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ मुखर: न्यू पैंशन स्कीम को ओल्ड पैंशन स्कीम में बदला जाए

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 10:49 AM (IST)

शिमला : आगामी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी महासंघ भी अपनी लंबित मांगों को लेकर मुखर होने लगे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने भी अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। महासंघ का आरोप है कि उनकी मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, जिससे कर्मचारियों में रोष है।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने न्यू पैंशन स्कीम को ओल्ड पैंशन स्कीम में बदलने की मांग उठाई है। इसके साथ ही 20 वर्षों के बाद लगने वाले वेतन वृद्धि की सूचना फिर से जारी करने का आग्रह किया है। पदाधिकारियों का कहना है विरोधाभास होने के चलते कुछ विभागों में रिकवरी हो रही है, जबकि सचिवालय के साथ कुछ अन्य विभागों में अभी भी इसे दिया जा रहा है। महासंघ के अनुसार वित्त सचिव के समक्ष भी यह मामला उठाया जा चुका है, लेकिन अधिसूचना जारी नहीं हुई है। ऐसा होने से कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News