कांगड़ा के माता ब्रजेश्वरी मंदिर में बिछाया जाएगा नया मार्वल

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 10:59 AM (IST)

कांगड़ा (अविनाश) : माता ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा में शरदीय नवरात्र 7 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चलेंगे। सभी श्रद्धालु माता की पिंडी के दर्शन गर्भ ग्रह से कर पाएंगे। एस.डी.एम. कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने कहा कि इस बार गुड़गांव के एक श्रद्धालु द्वारा पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा और सारे मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाने का जिम्मा भी उन्होंने लिया है। इसी तरह 7 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक मंदिर में किए जाने वाले शतचंडी महायज्ञ के लिए सभी तरह की सामग्री एक श्रद्धालु द्वारा दी जा रही है और हवन यज्ञ करवाने का पूरा जिम्मा उन्होंने लिया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह मंदिर के प्राचीन कुंए को भी लोक निर्माण विभाग के सहयोग से ऊपरी फर्श को उखाड़ कर देखा जाएगा कि कुआं अभी भी सही हालत में है या नहीं। अगर कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसे दुरुस्त किया जाएगा और बाद में उसे दोबारा बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि माता ब्रजेश्वरी मंदिर के एक श्रद्धालु द्वारा मंदिर के अंदर पूरे परिसर के पूराने मार्वल को उखाड़कर वहां पर नई मार्वल बिछाने का काम भी नवरात्रों में शुरू कर दिया जाएगा जिससे मंदिर की साज सज्जा को नया स्वरूप मिलेगा और उबड़-खाबड़ फर्श से श्रद्धालुओं को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्य से आने वाली सभी गाड़ियों को गुप्त गंगा व कांगड़ा बाइपास पर खड़ा किया जाएगा। शहर के भीतर बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। दोपहिया वाहनों के लिए प्रवेश पहले की तरह ही खुला रहेगा। मालवाहक वाहन सुबह 8ः00 बजे से पहले और शाम 7ः00 बजे के बाद शहर में प्रवेश कर पाएंगे ताकि शहर का व्यापार प्रभावित न हो। उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी शहर के अंदर अतिक्रमण करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी, ताकि कानून व्यावस्था सुचारू ढंग से चले। उन्होंने कहा कि पानी व बिजली व्यावस्था को सुचारू रखने के लिए जल शक्ति विभाग व विद्युत विभाग कह दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News