Himachal Weather: शिमला और कांगड़ा सहित राज्य के कई हिस्सों में बरसीं राहत की फुहारें, 20-21 जून को भारी बारिश का यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jun 15, 2025 - 08:36 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश में रविवार को मौसम ने करवट बदली और राजधानी शिमला सहित धर्मशाला, कांगड़ा सहित कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत पाई है। शिमला में 7, कांगड़ा में 34, धर्मशाला में 16, सुंदरनगर में 1, नाहन में 2.8, केलांग में 1, मनाली में 3, मंडी में 4, चमबा में 3, जुब्बड़हट्टी में 0.4, कुफरी में 7, कुकुमसेरी में 1.5, भरमौर में 1 व धौलाकुंआ में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि भुंतर व कल्पा में बूंदाबांदी हुई है। बारिश का दौर चलने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री, शिमला में 27 डिग्री सैल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। 
PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है। विभाग ने इसके लिए यैलो अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से 20 और 21 जून को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। राज्य के दो जिलाें, किन्नौर और लाहौल स्पीति, में किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि शेष 10 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों और पर्यटकों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क बना रहा। इस दौरान बजौरा में 43 किलोमीटर प्रतिघंटा और सेऊबाग में 37 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। वहीं, भुंतर में लू का असर भी देखा गया।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News