ऊना के पंजावर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करेगी सरकार, केंद्र को भेजा 328 करोड़ का प्रस्ताव
punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 12:50 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): जिला ऊना के पंजावर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से पंजावर को इलैक्ट्रॉनिक व्हीकल पार्क व चैंपियन सैक्टर स्थापित करने के लिए 328 करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है। प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत उद्योग विभाग की तरफ से यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसके लिए पंजावर में 180 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है।
जानकारी के अनुसार 7 निवेशक पंजावर में इलैक्ट्रॉनिक व्हीकल पार्क में इससे संबद्ध उद्योग लगाने के इच्छुक हैं। इसके बाद केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजा गया है। केंद्र से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पंजावर में लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, साथ ही क्षेत्र के औद्योगिक दृष्टि से विकसित होने से यहां पर सड़कों की हालत में भी सुधार हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के पंडोगा व कंदरौड़ी औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए क्रमश: 100-100 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here