सेदूं-घरथूं में खनन से न्यूगल पुल को खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 11:16 AM (IST)

थुरल : थुरल के साथ लगते सेदूं-घरथूं के लिए न्यूगल खड्ड में करोड़ों की लागत से बने पुल के नीचे धड़ल्ले से अवैध खनन शुरू हो गया है। इससे जहां पर्यावरण को नुक्सान पहुंच रहा है, वहीं पुल को भी खतरा पैदा होने लगा है। इस पुल के नीचे रोजाना कई ट्रैक्टरों व टिप्परों के माध्यम से कई टन रेत व बजरी उठाकर खनन माफिया चांदी कूट रहा है। सरकार ने वैसे तो कई विभागों के पास अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की शक्तियां दे रखी हैं लेकिन यहां केवल पुलिस ही कार्रवाई कर रही है।

अन्य विभागों के अधिकारी अवैध खनन पर कार्रवाई तो दूर, अपनी संपत्ति को खनन से होने वाले नुक्सान को रोक पाने में भी असमर्थ साबित हो रहे हैं। इस बारे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन अधिकारियों ने बात ही नहीं की। वहीं, लंबागांव के थाना प्रभारी विपन कुमार ने बताया कि पुलिस ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन चिंता इस बात की है कि जिस विभाग की अपनी संपत्ति का ही नुक्सान हो रहा है, वह भी कुछ नहीं कर रहा है जबकि ऐसी स्थिति में चालान काटने का अधिकार सरकार ने उन्हें भी दे रखा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News