लाणी-बमटा मार्ग पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 11:09 PM (IST)

नेरवा (रदर): उपमंडल चौपाल के लाणी-बमटा मार्ग पर सोमवार प्रात: 10 बजे एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 2 लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय पेश आया, जब पिकअप नंबर एच.पी. 63-3453 बमटा से झिकनीपुल की तरफ जा रही थी। इस दौरान बमटा से करीब 6 किलोमीटर आगे जाने पर यह पिकअप सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी। हादसे में 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गाड़ी का मालिक मामूली रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग घायलों को नेरवा और चौपाल के अस्पतालों में लेकर गए, परंतु एक नेपाली व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि चालक ने चौपाल अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल को नेरवा अस्पताल में उपचार देने के बाद आई.जी.एम.सी. शिमला रैफ र कर दिया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल गाड़ी के मालिक समीर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मृतकों की पहचान मनोज कुमार पुत्र प्रकाश चंद, गांव मौमूई, डाकघर बमटा, तहसील चौपाल और कुलदीप पुत्र भीम सिंह, गांव मौमूई (शकरौली) डाकघर बमटा के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल चंदन का आई.जी.एम.सी. शिमला में उपचार चल रहा है। पुलिस ने चौपाल थाना में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। चौपाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं। एस.डी.एम. चौपाल चेत सिंह ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मृतक मनोज के परिजनों को 10 हजार रुपए की फ ौरी राहत प्रदान कर दी गई है और एक अन्य मृतक तथा घायल के परिजनों के आने पर उन्हें भी फ ौरी राहत प्रदान कर दी जाएगी। एस.डी.पी.ओ. चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा