Mandi: नर्सिंग परीक्षा में मंडी की 3 छात्राएं टॉप-10 में

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 06:15 PM (IST)

नेरचौक: हिमाचल नर्सिंग की परीक्षा में अभिलाषी नर्सिंग कालेज टांडा की प्रशिक्षु नर्सों ने प्रदेशभर में टॉप-10 में स्थान पाया है। जीएनएम प्रथम वर्ष 2023-25 बैच की हिमानी पुत्री कमल किशोर, गांव बुशहर गलमा व तहसील बल्ह ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी के साथ गांव पाधरू बग्गी की कशिश ने 5वां तथा सुमनीधार बालीचौकी की अंजना ने छठा स्थान पाया है। इसके अलावा अन्य सभी प्रशिक्षु अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुई हैं। अध्यक्ष अभिलाषी शिक्षण समूह डा. आरके अभिलाषी, निदेशक डा. ललित अभिलाषी, डा. नर्वदा अभिलाषी, डा. प्रोमिला अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार, डा. नीलम, कार्यालय अधिकारी बीआर नायक, प्रधानाचार्य डा. दीपक शांडिल्य, उपप्रधानाचार्य निशा कुमारी व सभी स्टाफ ने इन प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News