Mandi: हैड कांस्टेबल ने जरूरतमंदों के साथ मनाई दीवाली, बांटी मिठाई और राशन सामग्री

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 11:01 PM (IST)

नेरचौक: पुलिस थाना बल्ह में तैनात हैड कांस्टेबल राम चंद्र ने दीवाली के अवसर पर डडौर क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के साथ दिवाली मनाकर मानवीयता का उदाहरण पेश किया। उन्होंने लोगों को मिठाई, पटाखे और राशन सामग्री भेंट करते हुए कुछ आर्थिक सहायता भी प्रदान की। राम चंद्र ने बताया कि यह छोटी सी मदद उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता की याद में की है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को त्यौहार की खुशियों में शामिल करना ही सच्ची दीवाली है।

बता दें कि राम चंद्र लंबे समय से समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहे हैं और पुलिस विभाग में भी अपनी ईमानदार सेवाओं के लिए जाने जाते हैं। उनकी उत्कृष्ट सेवा और समर्पण को देखते हुए उन्हें विभाग की ओर से डीजी डिस्क से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके इस नेक कार्य की क्षेत्र में खूब सराहना की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News