Shimla: भतीजे ने चाचा के घर में लगाई सेंध, लाखाें की नकदी और गहनाें सहित दस्तावेज लेकर हुआ फरार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:34 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र में एक भतीजे ने अपने ही चाचा की तिजोरी साफ कर दी। पीड़ित चाचा जब सुबह की सैर पर गए थे, उसी दौरान आरोपी ने घर का ताला तोड़कर करीब पौने दो लाख रुपए की नकदी, गहने और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सुन्नी के आवल निवासी मान दास जोकि एक सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अपनी नियमित सैर पर निकले थे। जब वह सुबह 6:30 बजे वापस लौटे तो देखा कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर जब उन्होंने छानबीन की, तो पाया कि अलमारी में रखे 1.75 लाख रुपए, कुछ गहने, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और आधार कार्ड गायब थे।

पीड़ित मान दास ने इस चोरी का आरोप अपने भतीजे योगराज पर लगाया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी योगराज पहले भी चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है और अन्य मामलों में वांछित चल रहा है। आरोपी ने चाचा के घर से बाहर होने का फायदा उठाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सुन्नी पुलिस थाना ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3) और 305ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी तीन बच्चों का पिता है और उसने योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय और हैरानी का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News