राहत की खबर, हिमाचल में कोरोना के 27 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 06:33 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में वीरवार को कारोना वायरस के 27 संदिग्ध मरीजों के जांचे गए सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इन सभी मरीजों के सैंपल की जांच डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में की गई। इसके अलावा जिला कांगड़ा में कैटागिरी-ए के 8 मरीज धर्मशाला अस्पताल, कैटागिरी-बी के 17 मरीज छेब तथा कैटागिरी-सी के 592 मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा जिला कांगड़ा में अभी तक कोविड-19 के संक्रमित 2 ही मरीज हैं, जिन्हें टीएमसी के आइसोलेशन में रखा गया है।

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि वीरवार को 27 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए, जिनकी रिपोर्ट नैगेटिव है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सर्विलैंस पर रखे गए मरीजों के स्वास्थ्य पर विभाग द्वारा पूरी नजर रखी जा रही है। इनमें से किसी में भी वायरस के संभावित लक्षण पाए जा रहे हैं तो उनके टैस्ट किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News