पालमपुर में चिकित्सकों का सामूहिक अवकाश, मरीज हुए बेहाल
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 11:30 AM (IST)
पालमपुर, (भृगु): आईजीएमसी प्रकरण के पश्चात सीनियर रेजिडेंट की बर्खास्तगी के विरोध में पालमपुर अस्पताल में चिकित्सकों ने अवकाश रखा तथा ओपीडी बाधित रही। ऐसे में क्षेत्र के इस सबसे बड़े अस्पताल में दूरदराज से पहुंचे रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश से अनभिज्ञ रोगी बड़ी संख्या में रूटीन की भांति अस्पताल पहुंचे।
चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ा। चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण पर्ची कक्ष खुला तो था परंतु रोगियों की पर्ची नहीं बनाई जा रही थी। यद्यपि आपातकालीन सेवाएं यथावत जारी रही तथा गंभीर रोगियों को आपातकालीन कक्ष में चिकित्सकों ने रोगियों की जांच की।

