वल्लभ कालेज में आज से होगा योग पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आगाज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 12:48 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : आर्ट ऑफ योगा फॉर एहलिग द बॉडी, माइंड एंड सौल ड्यूरिंग पेडामिक विषय पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी द्वारा सप्ताहिक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। योग पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 23 से 29 जून तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। कार्यशाला में देश के प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ बतौर स्रोत व्यक्ति भाग लेंगे। योग विशेषज्ञ प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षण देंगे।
कालेज प्राचार्य डा. राकेश शर्मा ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा परिषद के चेयरमैन व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील गुप्ता करेंगे। जबकि अटल मैडीकल व रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कश्यप समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योगाचार्य प्रोफेसर जीडी शर्मा, प्रोफेसर रीता भल्ला, डा. शिवेश शुक्ला, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से डा. विनायक दुबे, छत्तीसगढ़ के रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव चौधरी, नई दिल्ली से डा. गौरव पुल, योग विज्ञान विश्वविद्यालय हरिद्वार से डा. आरती पाल व मंडी से भूपेंद्र देव बतौर योग विशेषज्ञ भाग लेकर प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण देंगे।
कार्यशाला आयोजक सचिव सहायक प्रोफेसर डा. सुनील सेन ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला का सुबह का सत्र 7 से 8 बजे व संध्या कालीन सत्र 6 से 7 के अंतराल मे आयोजित किया जाएगा और सुबह के सत्र में योग प्रैक्टिकल व संध्या कालीन सत्र मे योग विषय की विस्तृत चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय कार्यशाला को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए महाविद्यालय मे प्राचार्य डा. राकेश शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। आयोजन समिति का समन्वयक प्रो. सीमा बाबा, समन्वयक प्रो. जसवंत सिंह, कार्यशाला संचालन समिति में प्रो. सुमन शर्मा व प्रो. अर्चना शुक्ला, कार्यशाला रिपोर्टिंग समिति में प्रो. अर्चना शर्मा, प्रो. चमन, प्रो. शिखा, प्रो. शिवानी व प्रो. हेमराज को शामिल किया गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News