नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल खुला, विद्यार्थी इस तारीख तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 10:20 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की छात्रवृत्ति के लिए नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल खोल दिया है। ऐसे मे अब पात्र विद्यार्थी 30 अक्तूबर तक राज्य व केंद्र की छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विभाग द्वारा जारी आदेशों के तहत पोर्टल पर फर्स्ट लेवल की वैरीफिकेशन 15 नवम्बर तक होगी जो शिक्षण संस्थानों द्वारा की जाएगी। इसके बाद दूसरे स्तर की वैरीफिकेशन राज्य व जिला स्तर पर शिक्षा अधिकारियों द्वारा 15 दिसम्बर तक की जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षण संस्थानों को तय अवधि में यह सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं खोला जाएगा।
इन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र
पात्र विद्यार्थी इस पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, डॉ. अम्बेदकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप, स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, डाॅ. अम्बेदकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना, कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना, इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।
ऑनलाइन 100 से 200 केबी तक अपलोड की जा सकेगी फाइल
शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि फाइल 100 से 200 केबी (किलो बाइट) के बीच हो। यदि फाइल 100 किलो बाइट से कम होगी तो उन आवेदनों को कंसीडर नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों को एप्लीकेशन की वैरीफिकेशन हर रोज चैक करने को कहा गया है ताकि त्रुटियां होने पर एप्लीकेशन वैरीफाई हो सके। विभाग ने स्पष्ट किया है कि फीस को अपडेट करने की ऑप्शन संस्थान लेवल पर होनी चाहिए। विद्यार्थी स्तर पर यह वैरीफिकेशन नहीं होगी। इस दौरान शिक्षण संस्थानों को कोर्सिज से संबंधित जानकारी शिक्षा विभाग को देनी होगी। छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन ही मान्य होगी। ऑफलाइन एप्लीकेशन रद्द कर दी जाएगी।