Shimla: नाथपा झाकड़ी पावर स्टेशन ने रचा नया कीर्तिमान, अक्तूबर माह में किया रिकॉर्ड बिजली उत्पादन

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 04:36 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना एसजेवीएन के 1500 मैगावाट नाथपा झाकड़ी हाईड्रो पावर स्टेशन (एनजेएचपीएस) ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। परियोजना ने इस साल अक्तूबर माह में 566.418 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह आंकड़ा एनजेएचपीएस के इतिहास में अक्तूबर महीने का दूसरा सबसे बड़ा मासिक उत्पादन है।

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ पावर स्टेशन ने वर्ष 2020-21 में दर्ज 559.484 मिलियन यूनिट के अपने ही पिछले दूसरे सर्वाधिक मासिक उत्पादन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, अक्तूबर माह में अब तक का सर्वोच्च उत्पादन का रिकॉर्ड 660.778 मिलियन यूनिट है, जो वर्ष 2010-2011 में दर्ज किया गया था।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख राजीव कपूर ने इस सफलता का श्रेय एसजेवीएन प्रबंधन के दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि परियोजना के सभी कर्मियों की अनवरत मेहनत, दृढ़ प्रतिबद्धता और उच्च तकनीकी दक्षता का परिणाम है। उन्हाेंने विशेष रूप से संचालन एवं अनुरक्षण इकाई तथा नाथपा बांध प्रबंधन दल की टीम भावना और उत्कृष्ट कार्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके सामूहिक प्रयासों से ही यह सफलता संभव हो पाई है।

एसजेवीएन प्रबंधन ने भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए परियोजना प्रमुख राजीव कपूर और एनजेएचपीएस की पूरी टीम को बधाई दी है और उनकी सराहना की है। यह कीर्तिमान एनजेएचपीएस की उत्कृष्टता और देश की ऊर्जा सुरक्षा में उसके महत्वपूर्ण योगदान को एक बार फिर प्रमाणित करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News