नरेश कुमार दिल्ली में टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 12:04 PM (IST)

सुंदरनगर(नितेश सैनी): प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में नरेश कुमार जेबीटी अध्यापक सुंदरनगर को सम्पूर्ण देश में प्राथमिक शिक्षा के लिए वर्ल्ड एजुकेशन सम्मिट 2019 में टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मणिपुर की शिक्षा सचिव डा चिथुग मैरी थोमस और आसाम राज्य के सचिव कमल ज्योति गगोई ने दिया। समारोह में विश्व के 8 देशों एवं 17 राज्यों की शिक्षा जगत की प्रमुख हस्तियां उपस्थित रही।

समारोह में राजस्थान मणिपुर और नागालैंड के शिक्षा मंत्रीयों सहित मेजर हर्ष कुमार सचिव एनसीईआरटी नई दिल्ली आनंद किशोर बिहार स्टेट बोर्ड एजुकेशन विश्वजीत कुमार सिंह कमिशनर नवोदय विद्यालय समीति आबिद हुसैन निदेशक निदेशालय मदरसा शिक्षा प.बंगाल सहित कई जाने माने शिक्षा विद शामिल थे। दो दिवसीय सम्मिट में नई शिक्षा नीति शिक्षा में नवाचार मुल्यांकन का निर्धारण मेजर रिफार्म इन स्कूल शिक्षा मशीन द्वारा शिक्षण और चॉक और टॉक के बाद आगे क्या आदि ज्वलंत मुद्दो पर चर्चा की गई। समिट में शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रो में उत्कर्ष कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News