डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन विभाग का नामकरण व वैबसाइट शुरू, सीएम ने किया शुभारंभ
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 09:45 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के बदले हुए नाम डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नैंस विभाग एवं विभाग की नई वैबसाइट का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बुधवार को विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश संभवत: देश का पहला राज्य है जिसने डिजिटल रूप से उन्नत और आधुनिक राज्य बनने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और विभाग का यह नया नाम इसके कार्यों के अनुरूप प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि शासन में उभरती प्रौद्योगिकी के व्यापक दायरे को देखते हुए विभाग का नाम डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नैंस विभाग किया गया है। राज्य सरकार आमजन तक सरकारी सेवाओं का लाभ शीघ्रता से पहुंचाने के लिए प्रौद्योगिकी संचालित शासन के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सेवाओं का डिजिटलीकरण कर तेज और सर्व सुलभ डाटा कनैक्टीविटी के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी को अपनाना आवश्यक है ताकि समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके।
4 मुख्य क्षेत्रों में औद्योगिक प्रोत्साहन होगा सुदृढ़
उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन विभाग विभिन्न विभागों में डिजिटल क्षमता के अनुरूप चार मुख्य क्षेत्रों डिजिटल प्रौद्योगिकी, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं डाटा गवर्नैंस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन तथा सूचना प्रौद्योगिकी निवेश एवं औद्योगिक प्रोत्साहन को सुदृढ़ करेगा। इन क्षेत्रों के माध्यम से डिजिटल प्रौद्योगिकी, टैली-संचार, ई-गवर्नैंस, इलैक्ट्रॉनिक्स, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम मेधा, ड्रोन और ड्रोन आधारित सेवाएं, मशीन लर्निंग, क्लाऊड कम्प्यूटिंग, इंटरनैट ऑफ थिंग्स, ब्लॉक चेन और बिग डाटा एनालिटिक्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए नीतियां विकसित कर कार्यान्वित की जाएंगी। इसमें विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों के लिए प्रभावी मैपिंग, डाटा प्रबंधन और विश्लेषण के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली प्रौद्योगिकी का एकीकरण एवं कार्यान्वयन तथा सूचना प्रौद्योगिकी, इलैक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन सहित विभिन्न उभरती प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना शामिल है। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, सचिव डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नैंस डाॅ.अभिषेक जैन और निदेशक मुकेश रेप्सवाल आदि उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here