वार्ड पंच का चुनाव लड़ने की इच्छुक महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 12:18 PM (IST)

राजा का तालाब (योगेश) : विकास खंड फतेहपुर के अंतर्गत आती पंचायत खेहर के वार्ड-1 व इसी ब्लॉक की एक अन्य ग्राम पंचायत गुरियाल की वार्ड पंच का चुनाव लड़ने की इच्छुक दोनों महिलाओं का वोटर लिस्ट में नाम न होने से दोनों प्रत्याशी सकते में हैं। ग्राम पंचायत खेहर के वार्ड नंबर 1 से वार्ड पंच का चुनाव लड़ने की इच्छुक महिला सुखदेवी पत्नी गुरदीप सिंह का कहना है कि उसने इससे पहले चुनाव लिस्ट में नाम होने के उपरांत 2015 के पंचायत चुनावों व 2017 के विधान सभा चुनावों व 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए मतदान भी किया था। वहीं पति गुरदीप सिंह का कहना है कि उनके वार्ड नंबर 1 में ऐसे दस अन्य लोग भी हैं जिनका वोटर लिस्ट से नाम गायब है।

उधर ग्राम पंचायत गुरियाल के वार्ड नंबर एक की महिला बिंदू कुमारी पत्नी कुलदीप चंद का कहना है कि वह वार्ड पंच का चुनाव लड़ने की इच्छुक है और अपना नामांकन भरने के लिए शुक्रवार को पंचायत कार्यालय गई तो वहां उसका नाम वोटर लिस्ट से गायब पाए जाने से उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। बिंदू का कहना है कि पंचायत में उपलब्ध वोटर लिस्ट में उसका नाम गायब होने से उसके चुनाव लड़ने में अड़चन खड़ी हो गई है, जबकि इससे पहले भी अन्य चुनावों में मतदान कर चुकी है। उसने बताया कि इस संबंध में उसने जिला निर्वाचन कार्यालय धर्मशाला से भी संपर्क साधा, लेकिन वहां भी निराशा ही उनके हाथ लगी। दोनों महिलाओं ने जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा से जांच की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News