यातायात के लिए दूसरे दिन भी ठप्प रहा नालागढ़-रामशहर-कुनिहार-शिमला मार्ग
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 09:09 PM (IST)

चिकनी नदी से पानी की निकासी शुरू होने पर लोगों ने ली राहत की सांस
नालागढ़ (सतविन्द्र): नालागढ़-रामशहर-कुनिहार-शिमला मार्ग पर कुम्हारहट्टी के समीप पहाड़ दरकने से दूसरे दिन भी यातायात के लिए बंद रहा। लोक निर्माण विभाग मार्ग से मलबा तो हटा रहा है लेकिन दलदल अधिक होने के चलते काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल पैदल चलने के लिए मार्ग खोल दिया गया है। ट्रक और अन्य बड़े वाहनों को इस मार्ग से गुजरने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा चिकनी नदी से पानी की निकासी शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
कुम्हारहट्टी के समीप 300 मीटर धंस गई है सड़क
बता दें कि शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से नालागढ़-रामशहर-कुनिहार और शिमला मार्ग ठप्प पड़ गया। कुम्हारहट्टी के समीप 300 मीटर सड़क के साथ पहाड़ी का एक हिस्सा नीचे धंस कर चिकनी नदी में चला गया, ऐसे में चिकनी नदी भी झील में तबदील हो गई थी। प्रशासन की ओर से साथ लगती 18 पंचायतों के लोगों को चिकनी नदी से दूर रहने को कहा गया है। पानी ज्यादा एकत्रित होने से नदी का बहाव साथ लगते खेतों की ओर से मुड़ गया और पानी खेतों से होकर आगे जाकर नदी में मिलने लगा है।
नालागढ़ से रामशहर होकर चलने वाले 19 रूट रहे बंद
निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हरपाल सिंह ने बताया कि दूसरे दिन भी नालागढ़ से रामशहर होकर चलने वाले सभी 19 रूट बंद रहे। अभी एक सप्ताह तक इस मार्ग से बस का चलना मुश्किल है। फिलहाल नालागढ़ से कालका होकर शिमला को एक बस भेजी जा रही है। बद्दी से साई-रामशहर मार्ग खुलने से सोमवार को एक बस शिमला के लिए इस रूट से चलाई जाएगी।
सोमवार को छोटे वाहनों के लिए बहाल किया जाएगा मार्ग : राजकुमार
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार ने बताया कि सोमवार को मौके का निरीक्षण किया जाएगा अगर मौसम साफ रहा तो अन्य छोटे वाहनों के लिए भी मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here