मां नयनादेवी के अब हाेंगे ऑनलाइन दर्शन, मंदिर न्यास ने लाॅन्च की वैबसाइट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 10:32 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): देश-विदेश के श्रद्धालु अब ऑनलाइन माता श्री नयनादेवी के दर्शन और दान कर सकेंगे। मंगलवार को मंदिर न्यास ने अपनी वैबसाइट लांच की है। यह वैबसाइट मंदिर के अध्यक्ष इंजीनियर धर्मपाल ने तैयार की है। मंदिर न्यास की आयुक्त निधि पटेल ने यह वैबसाइट लांच की है। इस उपलक्ष्य पर मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर, मंदिर न्यास के सहायक अभियंता प्रेम शर्मा तथा मंदिर न्यास के सभी न्यासी मौजूद थे। इस दौरान मंदिर न्यास की बैठक का आयोजन किया गया। निधि पटेल ने बताया कि मंदिर न्यास की इस बैठक में जहां विकास कार्य पर चर्चा की गई, वहीं आने वाले समय में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए प्लान भी तैयार किए गए। मंदिर आयुक्त ने कहा कि मंदिर न्यास का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को इस तीर्थ स्थल पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना है जिसमें पीने के पानी, सुलभ शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था शामिल है। मंदिर आयुक्त ने कहा कि आने वाले नवरात्रों के दौरान भी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा जिसके लिए मंदिर न्यास ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
व्यवस्थाओं पर भी मिलेगी व्यापक जानकारी
मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने पत्रकारों को बताया कि कई बार विदेशी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दान करने की समस्या आती थी जिसके मद्देनजर उन्होंने जब मंदिर न्यास का कार्यभार संभाला तभी उन्होंने वैबसाइट को बनाना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि वह इंजीनियर है। उन्होंने लगभग 6 महीने का समय इस वैबसाइट को तैयार करने में लगाया। उन्होंने कहा कि जल्द इस वैबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पूजा और प्रसाद का प्रबंध किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को माता के दरबार में हर तरह की सुविधा प्राप्त हो।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here