झोलियां भरने वाली मां नयना देवी के चरणों में चढ़ा अब तक का रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा, Video देख उड़ जाएंगे

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 01:07 PM (IST)

बिलासपुर( मुकेश): बिलासपुर जिला के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने करोड़ों रुपए का चढ़ावा मां के दरबार में अर्पित किया है। बता दें कि मंदिर न्यास की एक महत्वपूर्ण बैठक नैना देवी जी में आयुक्त मंदिर न्यास जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
PunjabKesari

वहीं बजट पेश करते हुए मन्दिर आयुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि वर्ष 2019 में मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 86 करोड़ 60 लाख ,70 हजार ,199 रूपए रखा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभी तक न्यास के पास 61 करोड़, 87, लाख 70 हजार ,199 करोड़ रुपए सुरक्षित है। मंदिर न्यास के आंकड़ों के मुताबिक मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी के पास अगस्त 2019 तक कुल सोना 1 किवंटल 77 किलो 741 ग्राम हैं। जिसमें से 54 किलोग्राम सोना बैंक में स्वर्ण बांड योजना के तहत जमा हैं।
PunjabKesari

जबकि मंदिर के पास अब तक कुल 72 किवंटल 5 किलो 709 ग्राम चांदी हैं। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में न्यास के 2 करोड़ के कार्य चले है तथा नए कार्यों पर न्यास 2019 में , 3 करोड़ 14 लाख खर्च करेगा मुरम्मत कार्यों पर न्यास 63 लाख खर्च करेगा। विकास कार्यो की चर्चा करते हुए न्यास आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2019 में न्यास मंदिर के सौन्दर्यीकरण तथा मास्टर प्लान बनाने पर ध्यान देगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News