Shimla: किन्नाैर में ''सफेद जहर'' के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 05:42 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): किन्नौर जिला में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने पूह थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्पिलो में एक युवक को 11.18 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद की गई नशे की यह खेप इस क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस कि विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) के प्रभारी उपनिरीक्षक शिव कुमार अपनी टीम के साथ स्पिलो में मौजूद थे। इसी दौरान शक के आधार पर संजीव कुमार निवासी श्यासो, तहसील पूह व जिला किन्नौर की तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 11.18 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस संबंध में पुलिस थाना पूह में आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एसपी किन्नौर सुशील कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इस काले कारोबार में और कौन-कौन लोग संलिप्त हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News