Hamirpur: 22 खिलाड़ी छात्राएं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 06:28 PM (IST)

नादौन (जैन): 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की 39वीं राज्य स्तरीय सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज नादौन में हुआ। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि राकेश कुमार को शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक हमीरपुर अशोक कुमार व सहायक निदेशक खेल ललिता नेगी, प्रधानाचार्य दिले मोहम्मद पोसवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिन बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा, उनका चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है और वह हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए कुश्ती में 10 खिलाड़ी छात्राएं, शतरंज में 5 खिलाड़ी और योगा में 7 खिलाड़ी छात्राएं चयनित हुई हैं।

भाषण प्रतियोगिता में जिला कुल्लू प्रथम, जिला सिरमौर दूसरे स्थान और जिला मंडी तीसरे स्थान पर रहा। कंठ संगीत में जिला शिमला प्रथम, जिला बिलासपुर दूसरे स्थान व जिला कुल्लू तीसरे स्थान पर रहा। शास्त्रीय संगीत में जिला हमीरपुर प्रथम, जिला शिमला दूसरे व जिला सोलन तीसरे स्थान पर रहा। समूहगान में जिला बिलासपुर प्रथम, जिला हमीरपुर दूसरे और जिला शिमला तीसरे स्थान पर रहा। एकांकी में जिला हमीरपुर प्रथम, जिला सिरमौर दूसरे व जिला मंडी तीसरे स्थान पर रहा।

कुश्ती में जिला बिलासपुर प्रथम, जिला सोलन दूसरे और जिला चम्बा तीसरे स्थान पर रहा। 30 किलोग्राम भार वर्ग में चम्बा की कीर्ति ने गोल्ड मैडल, बिलासपुर की सना राजपूत ने सिल्वर व सिरमौर की अक्षिता और शिमला की नेहा ने ब्राॅन्ज मैडल जीता। 33 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन की कृतिका राणा ने गोल्ड, चम्बा की कृतिका ने सिल्वर व कांगड़ा की रीबा शर्मा ने ब्राॅन्ज मैडल जीता। 36 किलोग्राम भार वर्ग में ऊना की बारिका ने गोल्ड, हमीरपुर की निशु ने सिल्वर व सिरमौर की लक्षिता और शिमला की प्रियांशीका ने ब्राॅन्ज मैडल जीता। 39 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की प्राची ने गोल्ड, चम्बा की अनामिका ने सिल्वर व ऊना की दिव्या रानी और कुल्लू की आरुषि ने ब्राॅन्ज मैडल जीता। 42 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की ऋषिका ने गोल्ड, कुल्लू की कोमल ने सिल्वर मैडल व सोलन की राधिका और शिमला की हिमानी ने ब्राॅन्ज मैडल जीता। 46 किलोग्राम भार वर्ग में कांगड़ा की जानवी ने गोल्ड मैडल, बिलासपुर की संजना ने सिल्वर मैडल व सोलन की दिव्या ज्योति और चम्बा की कृतिका ने ब्राॅन्ज मैडल जीता।

50 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की वैष्णवी गौतम ने गोल्ड, सोलन की पिया चंदेल ने सिल्वर व कुल्लू की पूजा ने और सिरमौर की श्रुति शर्मा ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। 54 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन की मनीष ने गोल्ड, सिरमौर की राधिका ने सिल्वर व हमीरपुर की रितिका ठाकुर ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। 58 किलोग्राम भार वर्ग में शिमला की काव्यांशी ने गोल्ड मैडल, सोलन की भानुप्रिया ने सिल्वर मैडल, कुल्लू की दर्शिका ने और वंशिका सैनी ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। 62 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर कुनिशका ने गोल्ड मैडल, कुल्लू की प्रीति ने सिल्वर मैडल, चम्बा की जिना अख्तर व कांगड़ा की ऋषि भाटिया ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। योग में जिला हमीरपुर प्रथम स्थान पर रहा, जिला शिमला दूसरे स्थान पर रहा व जिला सोलन तीसरे स्थान पर रहा। शतरंज में जिला शिमला प्रथम स्थान पर रहा, जिला चम्बा दूसरे स्थान पर रहा और जिला ऊना तीसरे स्थान पर रहा।

निदेशालय की तरफ से प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, मनीष कपूर, विशाल शर्मा, डा. शिव कुमार, शीशराम, मुकेश, विजय चौधरी, रितु ठाकुर, अनीता चंदेल, दुर्गा ठाकुर, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रधान राकेश कुमार, सचिव संजीव कौशल इत्यादि उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग की तरफ से प्रधानाचार्य स्वरूपचंद, सुभाष, राजेश, जोगिंदर भाटिया, बिहारी लाल, मुल्क राज, सुमन, कमलेश, शिक्षा उपनिदेशक ऊना सोमपाल धीमान भी उपस्थित रहे। यह जानकारी राज्य निदेशालय के मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ठाकुर ने दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News