Sirmour: मूसलाधार बारिश के बीच रात को 3 बार खोलने पड़े जटोन बैराज के फ्लड गेट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 06:26 PM (IST)

नाहन (हितेश): सोमवार रात्रि 5 से 6 घंटे लगातार मूसलाधार बारिश के बीच गिरि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। लिहाजा, रात के समय जटोन बैराज के फ्लड गेट खोलने पड़े। इसकी सूचना बैराज में तैनात कर्मियों ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर को दी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बैराज से पहली सूचना 12.25 बजे मिली, जिसमें 12.30 बजे गेट नंबर 4 खोलने की बात कही गई। साथ ही यह भी कहा गया कि बैराज से पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। इसके बाद रात 1.20 मिनट पर सूचना मिली कि 1.30 बजे गेट नंबर 1, 2, 3 और 4 से 18 इंच पानी छोड़ा जाएगा।

यही नहीं रात 2.10 मिनट पर बैराज के 1, 2, 3, 4, 5 और 6 नंबर गेट से पानी छोड़ा गया। इसकी सूचना 2.20 बजे पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को मिली थी। प्राधिकरण की ओर से लोगों को नदी किनारे जाने से बचने और पूरी तरह एहतियात बरतने की अपील की, ताकि अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। बता दें कि जिले में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News