जनगणना 2021 को लेकर नाहन में हुई अहम बैठक, जारी किए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 04:34 PM (IST)

नाहन (सतीश): जनगणना 2021 को लेकर जनगणना निदेशालय की तैयारियां जोरों पर हैं। जनगणना के मद्देनजर नाहन में एक अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें निदेशालय के सहायक आयुक्त अभिषेक जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे। जनगणना 2021 को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जनगणना निदेशालय की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी जनगणना के मद्देनजर जिला के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। सहायक आयुक्त जनगणना निदेशालय अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है जनगणना 2021 की तैयारियों का मुआयना करना।

बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल

उन्होंने कहा कि जनगणना के मद्देनजर सिरमौर जिला प्रशासन सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला में जितनी भी नई तहसीलें, सब-तहसील या कोई नगर परिषद बनी है उसकी जानकारी जल्द निदेशालय को उपलब्ध करवाएं, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण को लेकर गंभीरता दिखाई जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैठक के बाद जनगणना के कार्यों में निश्चित तौर पर तेजी आएगी। बैठक में जिला उपायुक्त ललित जैन के अलावा जिला के सभी एस.डी.एम., तहसीलदार व नगर परिषद व नगर पंचायत के अधिकारी भी मोजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News