नाहन बस स्टैंड पर हंगामा, गुस्साए सैकड़ों छात्रों के आगे झुकी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 05:47 PM (IST)

नाहन (सतीश): नाहन शहर के मुख्य बस स्टैंड पर दोपहर बाद सैकड़ों छात्रों ने जमकर बवाल मचाया। बता दें कि निजी बस हादसे के बाद पुलिस ने बसों की ओवरलोडिंग को लेकर सख्त एक्शन शुरू किया हुआ है। मुख्य बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर बाद करीब अढ़ाई बजे जैसे ही ओवरलोडिंग बस नाहन से कौलावालां भूड मार्ग के लिए रवाना होने लगी तो पुलिस ने उसे बस स्टैंड के गेट पर ही रोक दिया और सवारियां उतारने को कहा। इसी बात पर गुस्साए छात्रों ने बस स्टैंड के गेट पर ही जाम लगा दिया और आने जाने वाली सभी बसों को रोक दिया जिससे करीब 1 घंटे तक कोई भी बस अंदर बाहर नहीं जा पाई। 
PunjabKesari

विभाग के पास न तो अतिरिक्त बसें हैं न ही स्टाफ

लांग रूट की बसें भी लंबे समय तक फंसी रहीं। वहीं परिवहन विभाग का कहना है कि उनके पास बसों की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है इसलिए बच्चों को मजबूरन बसों में क्षमता से अधिक बिठाना पड़ रहा है क्योंकि सभी बच्चे मुफ्त में बसों में सफर कर पाते हैं। परिवहन विभाग का यह भी आरोप है कि पुलिस बसों के चालान काट रही है अभी तक करीब आधा दर्जन बसों के चालन पुलिस काट चुकी है। विभाग के पास न तो अतिरिक्त बसें हैं न ही स्टाफ। ऐसे में लोगों को मजबूरन बिठाना पड़ता है। खासकर पासधारकों को बसों में बैठने से रोका नहीं जा सकता। इस बारे में विभाग के उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखकर अवगत करवाया जा चुका है। कुल मिलाकर भविष्य में अगर सरकार को बसों के हादसों को टालना है तो लाजमी तौर पर तत्काल प्रभाव से नई बसों की व्यवस्था करनी होगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News