Sirmour: डिपुओं में 3 महीनों से नहीं मिल रहा सरसों व रिफाइंड तेल, उपभोक्ता परेशान

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 05:00 PM (IST)

राजगढ़, (गोपाल) : जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के उपभोक्ताओं को डिपुओं से मिलने वाला सस्ता सरसों का तेल और रिफाइंड पिछले करीब 3 महीनों से नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में गृहिणियों को अपने रसोई घरों में तड़का लगाना मुश्किल हो रहा है। इसके चलते राजगढ़ क्षेत्र के 49 डिपुओं के करीब 12,000 राशनकार्ड धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकार की ओर से उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को सरसों का तेल और रिफाइंड सस्ते दामों पर प्रदान किया जाता है, लेकिन यहां पिछले करीब 3 महीनों नवम्बर, दिसम्बर व जनवरी में उपभोक्ताओं को तेल और रिफाइंड नहीं मिल पाया है।

उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि नए साल के दूसरे महीने यानी फरवरी में तो उन्हें डिपुओं से इसका कोटा मिल जाएगा, लेकिन फरवरी का भी आधा महीना निकल चुका है और अब तक कुछ नहीं बना। ऐसे में लोगों को बाजार से महंगे दामों पर सरसों का तेल और रिफाइंड खरीदना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। यहां अगर रिफाइंड व सरसों के तेल के दामों की बात करें तो खुले बाजार में सरसों का तेल करीब 170 से 220 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है, जबकि उचित मूल्य की दुकानों में सरसों के तेल के दाम करीब 140 रुपए प्रति लीटर रहते हैं। ऐसे में साधन संपन्न लोग तो इसे आसानी से बाजार से खरीद भी लेते हैं, लेकिन इसकी सबसे अधिक मार गरीब तबके पर पड़ रही है।

विशेष ऐसे तबके की गृहिणियों को अपनी रसोई घरों में तड़का लगाना मुश्किल हो गया है। उधर, सूत्रों के अनुसार इस महीने सरसों का तेल और रिफाइंड उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों में मिल जाएगा और पिछले एक महीने का कोटा भी इस महीने प्रदान किया जाएगा, लेकिन यहां तो फरवरी का भी आधा महीना बीत चुका है और अभी तक यहां के डिपुओं में इन दोनों ही चीजों की सप्लाई नहीं आई है। लोगों का कहना है कि 2 महीने का तेल एक साथ उठाने के लिए भी लोगों को अधिक पैसा खर्च करना ही पड़ेगा। इसलिए अगर हर महीने पूरा राशन मिलता रहे तो उन्हें सुविधा रहती है।

लोगों से सरकार और संबंधित विभाग से मांग करते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द सरसों का तेल और रिफाइंड मुहैया करवाया जाए, साथ ही इसे हर महीने सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के स्थानीय निरीक्षक पदमदेव ने माना कि यहां पिछले 3 महीनों से सरसों के तेल और रिफाइंड की सप्लाई नहीं आई है। इसी वजह से उपभोक्ताओं को इसका वितरण नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा यहां हर महीने उपभोक्ताओं को लगभग 16,000 लीटर सरसों का तेल और 6 से 7,000 लीटर रिफाइंड का वितरण होता है। जैसे ही दोनों चीजों : की सप्लाई आएगी तो ये उपभोक्ताओं : को प्रदान कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News