शिमला के भूतेश्वर महाराज मंदिर के पुजारी का मर्डर, झाड़ियों में मिला शव
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 09:49 PM (IST)

शिमला (जस्टा): शिमला के तहत आने वाले क्षेत्र कांटी गांव में भूतेश्वर महाराज मंदिर के पुजारी का मर्डर करने का मामला सामने आया है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुजारी का शव मंदिर के साथ ही झाड़ियों में पड़ा हुआ था। पुजारी के शव का पता तब चला जब लोगों द्वारा उन्हें समारोह में बुलाया जाना था। पुलिस ने थाना ढली में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को कमल सिंह निवासी ग्राम पनोली जुब्बड़ ने शिकायत दी कि वह पेशे से किसान है। उसके गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर कांटी गांव में भूतेश्वर महाराज का मंदिर है। महाराष्ट्र के रहने वाले सुनील दास मार्च, 2021 से इस मंदिर में पुजारी के रूप में काम कर रहे थे, जो मंदिर परिसर में ही रहते थे। मंदिर परिसर में पुजारी की कुटिया और रसोईघर है। शुक्रवार को उसे सत्यपाल का फोन आया और उसने बताया कि उसके घर में कोई समारोह है। इसके लिए वह पुजारी सुनील दास को फोन कर रहा है लेकिन पुजारी का फोन बंद आ रहा है। जब वह मंदिर पहुंचा तो सत्यपाल और उसका भाई दिनेश भी मंदिर पहुंचे और उन्होंने देखा कि पुजारी की कुटिया और रसोई का दरवाजा बंद था और पुजारी वहां नहीं थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर के पास ही झाड़ियों में पुजारी का शव पड़ा हुआ देखा। शव को देखकर ऐसा लगा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुजारी की हत्या कर दी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मुंह में कुछ निशान से पड़े हुए थे जिसमें किड़े लगे हुए थे। झाड़ियों के बीच पड़ा शव करीब तीन दिन पहले का लग रहा है। मौके पर फोरैंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए हैं। एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है। पुजारी की हत्या कैसे हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही चल पाएगा। थाना ढली में 302 तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here