नशे में धुत बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 03:59 PM (IST)

कांगड़ा: कांगड़ा जिला के अंतर्गत नगरोटा बगवां में नशे में धुत बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है पिता और पुत्र दोनों ने शराब पी रखी थी। रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान तैश में आकर अमन कुमार ने अपने पिता रवि कुमार (55) पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना का पता चलते ही पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंच कर रवि कुमार को सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने बलदेव सिंह पुत्र ध्यान चंद निवासी वार्ड नंबर-3 नगरोटा बगवां के बयान के आधार पर आरोपी अमन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News