कुल्लू पुलिस की कार्रवाई: नशे के साथ तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 01:26 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन )। जिला कुल्लू में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना भून्तर, पतलीकुहल एवं पुलिस थाना सादर कुल्लू द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी बरामदगी की गई है।

आज दिनांक 06.01.2026 को पुलिस थाना भून्तर की टीम ने पारला बड़ा भुईन रैन शेल्टर के समीप गश्त के दौरान संजय कुमार (47 वर्ष) पुत्र अख्तर अली निवासी गांव शीशामाटी डाकघर ढालपुर तहसील व जिला कुल्लू से 72 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की।

दिनांक 05.01.2026 को पुलिस थाना पतलीकुहल द्वारा पुराना पुल डोभी के समीप नाकाबंदी के दौरान मान सिंह (58 वर्ष) पुत्र कर्णवीर निवासी गांव सिपा डाकघर वोरटीवंग तहसील व जिला वांगलूम धौलागिरी नेपाल हाल रिहायश गांव गोज डाकघर मनीकर्ण तहसील व जिला कुल्लू से 958 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की गई।

उपरोक्त मामलों में संबंधित पुलिस थानों में मादक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत तीन अभियोग दर्ज किए गए हैं। बरामद नशे की आपूर्ति श्रृंखला की गहन जांच की जा रही है तथा मामलों में आगामी अन्वेषण जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News