कूड़े और पानी के चार्जिज में बढ़ौतरी पर बिफरी नागरिक सभा

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 02:14 PM (IST)

शिमला(योगराज): शिमला शहर में पानी और कूड़े के शुल्क में की गई नगर निगम द्वारा वृद्धि के खिलाफ नागरिक सभा ने निगम आयुक्त के खिलाफ जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया।नागरिक सभा ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि शहर की जनता को कूड़े और पानी के भारी भरकम बिलों से प्रताड़ित किया जा रहा है। नगर निगम पानी और गारबेज को आउटसोर्स करना चाहता है इसलिए लगातार पानी और कूड़े के चार्जिंज में भारी बढ़ोतरी की जा रही है।
PunjabKesari

नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि नगर निगम ने अगर पानी और कूड़े की बढ़ी हुई दरों को कम नहीं किया तो नागरिक सभा भविष्य में आंदोलन को उग्र करेगी।30 से 35 हजार रुपये के कूड़े और पानी के बिल लोगों पर लादे जा रहे है। मेहरा ने कहा कि नगर निगम सीवरेज सेस लगाने की बात कर रहा है लेकिन सीवरेज निकासी की व्यवस्था करने में नगर निगम कोई कदम नहीं उठा रहा है।आम जनता पर बोझ डालने का काम नगर निगम कर रहा है।पानी और कूड़े के बिलों के लिए शुरू किया गया ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम भी जनता को परेशान कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News