स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर MC ने कसी कमर, लोगों को ऐसे किया जा रहा जागरूक

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 05:47 PM (IST)

शिमला(तिलक राज) : नगर निगम शिमला द्वारा 2020 में होने वाले स्वछता सर्वेक्षण को लेकर अपनी तैयारियां शूरु कर दी है। जिसकी शुरुआत आज नगर निगम के ढली वार्ड से की गई। नगर निगम आयुक्त द्वारा ढली वार्ड के पार्षद और वहा के लोगों के साथ एक बैठक की। जिसमे 2020 में होने वाले स्वछता सर्वेक्षण को लेकर बात की गई। इस दौरान निगम आयुक्त पंकज राय ने कहा कि पिछली बार हुए स्वछता सर्वेक्षण में शिमला का 128वां स्थान था। वहीं निगम का प्रयास है कि शिमला को जितना हो सके उतना स्वछ रखा जाए। ताकि 2020 के स्वछता सर्वेक्षण में शिमला पहले 10 अंको में आए। वहीं इस बैठक में स्वछता सर्वेक्षण से लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक जिसको सरकार द्वारा बैन किया गया है। उसके लिए लोगों में जागरूकता प्रदान की गई और हाल ही में लॉन्च की गई। गारबेज एप्लिकेसन में आ रही परेशानियों के बारे में चर्चा की गई और लोगों से सहयोग की मांग की।
PunjabKesari

वहीं इस मुहिम को लेकर हर वार्ड में लेकर जाएंगे और आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। वही उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक लकी ड्रा निकालेंगे। जिसके लिए नगर निगम द्वरा पूरे शिमला शहर 1 लाख पेम्पलेट बांटे गए है। जिसका नीचे का भाग काट कर 1 तारीक तक नगर निगम कार्यालय में जमा कराने को कहा। ताकि 2 अक्टूबर को लकी ड्रा उसे निकाला जा सके और लकी ड्रा में प्राइज भी रखे गए है। वहीं वार्ड की पार्षद कमलेश मेहता ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वछता था। जिसमें लोगों को अपना गिला और सूखा कूड़ा अलग रखे। ताकि उसे अलग-अलग लिया जाए, वहीं इस दौरान लोगों ने कुछ सुझाव भी दिए। जैसे की मकान मालिक अपने घर में दो कूड़े के डबे रखे। जिसमे जो भी लोग उस मकान में रहते है वो लोग सूखा और गिला कूड़ा अलग-अलग डबे में डाले और कूड़ा लेने वाले को भी आसानी हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News