आनी के विकास को लेकर नितिन गडकरी से मिले विधायक व सांसद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 09:24 PM (IST)

आनी: आनी विधानसभा क्षेत्र के जल्द ही दिन बहुरेंगे। ऐसी उम्मीद लेकर आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर, मंडलाध्यक्ष अमर ठाकुर और जिला कुल्लू भाजपा के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा की अगुवाई में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में उनके मंत्रालय में मिले, जहां उन्होंने बाहरी सिराज क्षेत्र को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोडऩे वाली जलोड़ी टनल के निर्माण को मंजूरी देने और गति प्रदान करने के निर्णय का आभार प्रकट किया।

नैशनल हाईवे का दर्जा दिलवाने की रखी मांग
मंडलाध्यक्ष अमर ठाकुर ने बताया कि इस दौरान आनी विधानसभा क्षेत्र के सबसे पुराने सड़क मार्गों में से एक और सेब बहुल क्षेत्रों की जीवन रेखा कहे जाने वाले शमशर से चवाई-निथर-बागीपुल-निरमंड-वजीरबावड़ी-चाटी सड़क मार्ग को नैशनल हाईवे का दर्जा दिलवाने की मांग भी जोरदार तरीके से रखी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उनकी मांगों को गौर से सुना और इस नए नैशनल हाईवे को लेकर भी जल्द कोई निर्णय लेने का आश्वासन दिया। अमर ठाकुर ने बताया कि जलोड़ी टनल का भी आने वाले समय में शिलान्यास किए जाने की उम्मीद बंधी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News