ऊना में मातृ वंदना सप्ताह का हुआ आगाज, महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की दी जानकारी

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 01:31 PM (IST)

ऊना (अमित) : ऊना जिला में 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मनाये जाने वाले मातृ वंदना सप्ताह का आज विधिवत आगाज हो गया। ऊना मुख्यालय पर स्थित कल्याण भवन में कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित मातृ वंदना सप्ताह के दौरान जिला ऊना की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से जोड़ने पर बल दिया जाएगा ताकि वे इस योजना का लाभ ले सकें। इस योजना के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए जहां सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा।
PunjabKesari

वहीं 8 दिसंबर तक गांव, पंचायत व ब्लॉक स्तर पर प्रभात फेरी, रैली तथा मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। विभाग द्वारा इस अभियान को उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर चलाने की योजना बनाई गई है जहां पर योजना के लाभार्थियों की संख्या सबसे कम है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अतंर्गत गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म पर 6 हजार रुपए (केंद्र सरकार की ओर से 5 हजार और प्रदेश सरकार की ओर से एक हजार का योगदान) की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत एक हजार रुपए की पहली किश्त गर्भावस्था के पंजीकरण के समय दी जाती है जबकि दूसरी किस्त में छह माह की गर्भावस्था के बाद प्रसवपूर्व जांच कर लेने पर दो हजार रुपए तथा बच्चे के जन्म पंजीकरण और बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस-बी सहित टीके का चक्र शुरू होने पर तीसरी किश्त दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News