अभी भी पुलिस के पहरे में है जिंदा मिला मोर्टार, नहीं हुआ डिफ्यूज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:26 PM (IST)

रिवालसर: आधुनिक तकनीकों से कोसों दूर प्रदेश पुलिस अभी भी बहुत से मामलों में सेना पर निर्भर है। इसका ताजा उदाहरण गत 28 अगस्त को बल्ह पुलिस थाने के पास रत्ती खड्ड से बरामद जिंदा मोर्टार को डिफ्यूज करने की तकनीक पुलिस के पास न होने के कारण मोर्टार शैल का पुलिस को श्मशानघाट के पास बैठकर दिन-रात पहरा करना पड़ रहा है। स्थानीय जनता में भी इस बात की हैरानी है कि जंग खाए मोर्टार शैल को मिले करीब 2 हफ्ते से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद पुलिस का बम निरोधक दस्ता इसे क्यों नहीं डिफ्यूज कर पा रहा है। हालांकि मोर्टार मिलने के समय इसे डिफ्यूज करने की बातें भी सामने आई थीं।

सेना की टीम का इंतजार कर रही पुलिस

जब पुलिस से इस बारे जानकारी हासिल की तो पता चला कि अभी तक मोर्टार शैल डिफ्यूज नहीं हुआ है। सह थाना प्रभारी बल्ह नोख राम ने बताया कि सुरक्षा कारणों से मोर्टार शैल को पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर रखा हुआ है, जिसे डिफ्यूज करने को लेकर पुलिस ने पंडोह स्थित सेना कार्यालय को लिखा था, जिन्होंने बताया कि हमने इसकी रिपोर्ट पठानकोट भेज दी है और वहीं से मोर्टार शैल को डिफ्यूज करने की टीम आनी है लेकिन अभी तक सेना की तरफ  से कोई भी टीम यहां नहीं पहुंच पाई है, जिसका इंतजार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News