सैन्य सम्मान के साथ शहीद नायक सुभाष चंद पंचतत्व में विलीन, सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 12:38 AM (IST)

श्री रेणुका जी/नाहन (नरेंद्र/दलीप): जिला सिरमौर के गांव घरोटियों हरिपुरधार निवासी नायक सुभाष चंद का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। बता दें कि एयरफोर्स स्टेशन हलवारा में बीती रात हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। जवान की पार्थिव देह मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ नाहन पहुंची। यहां एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने नायक सुभाष चंद अमर रहे के नारों के साथ जवान को याद किया। सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि नायक सुभाष चंद्र एयर फोर्स स्टेशन हलवारा में कार्यरत थे। वह अपने पीछे एक छोटा बेटा, पत्नी व मां को छोड़ गए हैं। 

शहीद की पार्थिव देह जैसे ही ददाहू पहुंची तो भारत माता की जय और सुभाष कुमार अमर रहे के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। आर्मी वाहन द्वारा उनकी पार्थिव देह को ददाहू से होते हुए पैतृक गांव ले जाया गया। पार्थिव देह के आने की सूचना मिलते ही उनके अंतिम दर्शनों के लिए भूतपूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। नाहन से वन पैरा स्पैशल फोर्स द्वारा पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव घरोटी पहुंचाया गया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News