नेपाली मूल के व्यक्ति से 2 किलो से अधिक चरस बरामद
punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 06:20 PM (IST)

कुल्लू : जिला पुलिस की टीम ने व्यक्ति को सवा 2 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति को 2 किलो 370 ग्राम चरस में पकडा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम मणिकर्ण क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी। शांगना पुल के पास एक व्यक्ति पैदल बरशैणी की ओर को आ रहा था, जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसको मौके पर ही पकड़ लिया और उसके पास एक कैरी बैग के अंदर से दो किलो 370 ग्राम बरामद हुई है। व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय हरि सिंह पुत्र सत्या सिंह निवासी हरिकोर्ट नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कथित आरोपी ने यह चरस किस से खरीदी और कहां बेचने जा रहा था इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है।