Himachal: नए सैशन से स्कूलों में 1000 से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 06:19 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार नए सैशन से सरकारी स्कूलों में 1000 से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति देने जा रही है। इस दौरान लोक सेवा आयोग के माध्यम से की गई 500 प्रवक्ताओं की भर्ती के अलावा 181 जेबीटी और 380 ड्राइंग टीचर शामिल हैं। सरकार इन शिक्षकों को जल्द नियुक्ति पत्र जारी करेगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों में 500 प्रवक्ता, 181 जेबीटी व 380 ड्राइंग टीचर शामिल हैं। नए शिक्षकों को छात्र संख्या के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। गौर हो कि पोस्ट कोड 980 के तहत 380 ड्राइंग टीचर का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। 

एलडीआर कोटे से भरे जाएंगे 1200 पद
इसके साथ ही सरकार मार्च में एलडीआर कोटे के तहत 1200 एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को अनुबंध पर लाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एसएमसी को एलडीआर परीक्षा के माध्यम से जल्द नियमितीकरण की धारा में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले एसएमसी के 1200 पद जेबीटी, टीजीटी, सी एंड वी के भरे जाएंगे। उसके बाद एसएमसी के लैक्चरार व डीपीई को परीक्षा के माध्यम से अनुबंध पर लाया जाएगा। एचपी बोर्ड से ही एलडीआर परीक्षा करवाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि कैबिनेट में इसकी परमिशन मांगी जाएगी। इसके साथ ही 2800 पदों को कमीशन से भरने के लिए अगले सप्ताह राज्य चयन आयोग को चिट्ठी भेज दी जाएगी।

नए सत्र से स्कूलों में पढ़ाए जाएंगे 4 नए कोर्स
सरकारी स्कूलों में नए सत्र से 4 नए कोर्स पढ़ाए जाएंगे। सरकार ने बागवानी, लोक प्रशासन, साइकोलॉजी व फाइन आर्ट कोर्स पढ़ाने की मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी बागवानी विषय पॉयलट बेस पर किन्नौर और शिमला जिला के स्कूलों में ही पढ़ाया जाएगा। यदि इन जिलों के स्कूलों में इस विषय में छात्रों की अच्छी इनरोलमैंट रहती है तो प्रदेश के बाकी जिलों के स्कूलों में भी बागवानी विषय शुरू किया जाएगा। स्कूलों में अब छात्रों को संस्कृत, भूगोल की तर्ज पर लोक प्रशासन, साइकोलॉजी, फाइन आर्ट व बागवानी विषयों का भी ऑप्शन मिलेगा। सरकारी स्कूलों में छात्रों की इनरोलमैंट बढ़ाने के मकसद से सरकार ने यह फैसला लिया है। इन विषयों में शिक्षकों के पद भरने के लिए पद स्वीकृत किए जाएंगे।

ट्राइबल क्षेत्रों में दी जाएगी छूट, 15 छात्र होने पर नहीं बंद होंगे स्कूल
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार ट्राइबल क्षेत्रों के स्कूलों को छूट देगी। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में 15 छात्रों की संख्या तय की गई, जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा में 5 छात्र होना अनिवार्य होगा। हालांकि सामान्य क्षेत्रों के स्कूलों में 25 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही 100 से कम छात्र संख्या वाले 21 कालेजों को सरकार बंद करने जा रही है। इनमें से 2 काॅलेज ऐसे हैं, जो अभी तक फंक्शनल नहीं हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अभी तक प्रदेश में 1094 प्राइमरी और मिडल स्कूल बंद किए गए हैं। इनमें से 675 स्कूल ऐसे थे, जहां जीरो इनरोलमैंट थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News