Himachal: स्कूलों में बच्चों को दी जाए छुट्टी, शिक्षकों और गैर शिक्षण स्टाफ से लिया जाए काम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 09:44 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा निदेशालय ने सरकार को पत्र लिखकर सभी जिलों के उपायुक्तों को शिक्षण और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को इन दिनों स्कूलों में आने से छूट न देने को लेकर निर्देश जारी करने का आग्रह किया है, जब तक कि उस विशेष क्षेत्र में सभी सरकारी संस्थान बंद न हो जाएं। इन दिनों कई जिलों में भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। स्कूल बंद होने की स्थिति में शिक्षा निदेशक ने जिला प्रशासन से शिक्षकों व गैर शिक्षण स्टाफ से स्कूलों में अन्य पैंडिंग कार्य करवाने के निर्देश जारी करने को कहा है।

इस दौरान शिक्षक छात्रों की ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं, मिड डे मील से संबंधित पैंडिंग कार्य कर सकते हैं, लैसन प्लान तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही इस दौरान शिक्षक यू डाइस पोर्टल पर आवश्यक एंट्री कर सकते हैं। सब्मेटिव और फॉर्मेटिव एसेसमैंट की तैयारी कर सकते हैं। समग्र शिक्षा द्वारा दी गई असाइनमैंट का कार्य कर सकते हैं, एसएमसी टीचर से संबंधित पैंडिंग वर्क भी कर सकते हैं। ऐसे में भारी बारिश के चलते बच्चों को छुट्टी देने को कहा गया है और शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों से काम लेने का आग्रह शिक्षा विभाग ने किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News