रेरा अध्यक्ष पद पर आरडी धीमान की नियुक्ति, लाहौल-स्पीति में बाढ़ का कहर, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 24, 2025 - 10:11 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: सेवानिवृत्त मुख्य सचिव एवं मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) आरडी धीमान रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के नए अध्यक्ष होंगे। लाहौल-स्पीति जिला में चारों ओर से बाढ़ ने कहर मचा दिया है। मनाली-शिंकुला-जंस्कार, मनाली-बारालाचा-लेह व मनाली-काजा मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

 

 पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद रेरा अध्यक्ष पद पर आरडी धीमान की नियुक्ति, अमित कश्यप को बनाया सदस्य
सेवानिवृत्त मुख्य सचिव एवं मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) आरडी धीमान रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के नए अध्यक्ष होंगे।

Himachal: लाहौल-स्पीति में बाढ़ का कहर, मनाली-लेह सहित प्रमुख मार्ग अवरुद्ध, कई पर्यटक और वाहन फंसे
लाहौल-स्पीति जिला में चारों ओर से बाढ़ ने कहर मचा दिया है। मनाली-शिंकुला-जंस्कार, मनाली-बारालाचा-लेह व मनाली-काजा मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

Weather Update: हिमाचल में मानसून की फुल एंट्री, अगले 24 घंटाें में इन जिलाें में भारी बारिश की संभावना
हिमाचल के पूरे हिस्सों व क्षेत्रों में मानसून पहुुंच चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है। शिमला, सिरमौर, किन्नौर और कांगड़ा जिलाें के कुछ भागों में बीते 20 जून को मानसून की एंट्री हुई थी।

हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार भरने जा रही है 700 नए पद
राज्य सरकार द्वारा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में 700 होमगार्ड की भर्ती की जा रही है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को शिमला से जारी बयान में यह बात कही है।

Himachal: स्कूल पर गिरी NH की सुरक्षा दीवार, कमरे और बरामदा क्षतिग्रस्त
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में साेमवार रात को हुई बारिश के चलते उपमंडल धर्मपुर के अंतर्गत आते हुक्कल में एनएच की निर्माण कंपनी द्वारा लगाई गई पत्थरों की दीवार स्कूल भवन के ऊपर भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे 2 कमरों और बरामदे को क्षति पहुंची है।

Himachal: पुलिस ने England में बैठे आरोपी को जारी किया लुकआऊट नोटिस, जानें क्या है मामला
साइबर अपराध की दुनिया में लगातार बढ़ते कदमों पर हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की बंगाणा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

Shimla: बीमार लोगों की जेब पर डाका डाल रही सरकार : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार बीमार लोगों की जेब पर डाका डाल रही है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला के बाद अब प्रदेश के दूसरे अस्पतालों में मरीजों से 10 रुपए का पंजीकरण शुक्ल वसूलना शुरू हो गया है।

Himachal: बीएड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, जुलाई की इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर (रैगुलर) और सीडीओई के अंतर्गत बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।

साइबर ठगों के निशाने पर हिमाचल के ये तीन जिले, अब तक हाे चुकी है करोड़ों रुपए की ठगी
हिमाचल में साइबर ठगी को लेकर शिमला, बद्दी, सोलन, नालागढ़ व बिलासपुर को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है। बीते 6 माह में साइबर क्राइम से जुड़ी जो शिकायतें दर्ज हुई हैं, उसके तहत सबसे अधिक ठगी के मामले उक्त क्षेत्रों के अंतर्गत की सामने आए हैं।

Himachal: भयानक सड़क हादसे में युवक की मौत, युवती चला रही थी कार
चम्बा जिला के उपमंडल चुराह में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवती घायल है। मृतक युवक की पहचान चैन लाल (19) पुत्र चमारू निवासी धनलाई डाकघर नकरोड़ तहसील चुराह के रूप में हुईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News