एसडीएम कोर्ट ने सुनाया फैसला, रोहड़ू में गिराए जाएंगे 100 से अधिक अवैध कब्जे
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 07:12 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): उपमंडल दंडाधिकारी रोहड़ू द्वारा शहर से अवैध कब्जे हटाने के आदेश के बाद यहां अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया है तथा कई लोगों ने तो स्वयं ही अपने अवैध कब्जों को तोड़ना भी शुरू कर दिया है। रोहड़ू में करीब 150 मामले एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन हैं, जिसमें से एसडीएम कोर्ट द्वारा 100 से अधिक मामलों में फैसला सुनाते हुए कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं, जिससे अवैध कब्जा धारकों के पांवों तले जमीन खिसक गई है।
गौरतलब है कि रोहड़ू में अवैध कब्जा धारकों द्वारा न सिर्फ सरकारी भूमि पर कच्चे व पक्के ढारों का निर्माण किया है, बल्कि बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई हैं। पिछले दिनों प्रशासन ने बाजार से अतिक्रमण हटाते हुए जेसीबी के माध्यम से कई ढारे व छज्जे तोड़े थे तथा पक्के मकान वालों को नोटिस जारी किए थे। अब अवैध कब्जों पर सख्ती दिखाते हुए अब रोहड़ू में प्रशासन अपनी कार्रवाई शुरू करेगा, जिसमें 100 से अधिक अवैध मकानों को गिराया जाएगा।
एसडीएम रोहड़ू सनी शर्मा ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों के कारण बाजार में न सिर्फ वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी बल्कि आम लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर जिन लोगों ने बिल्डिंग बनाई है, उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं तथा यदि उन्होंने स्वयं कब्जे नहीं हटाए तो प्रशासन स्वयं अवैध कब्जे हटाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here