कोकसर पहुंचे मोहम्मद शमी, अटल टनल का किया दीदार
punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 10:47 AM (IST)

शिमला : क्रिकेट की पिच से ब्रेक लेकर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी परिवार के सदस्यों के साथ हिमाचल पहुंचे। इस दौरान वे कोकसर पहुंचे, इससे पूर्व उन्होंने अटल टनल भी देखी। मोहम्मद शमी के कोकसर आने की सूचना जैसे ही वहां के युवाओं को मिली, युवाओं ने उन्हें कोकसर से आठ किलोमीटर दूर ग्रांफू से आगे बाईपास सड़क तक पहुंचाया। यहां शमी सहित परिवार वालों ने कुछ पल बर्फ के बीच समय बिताया। स्थानीय निवासी राजीव मिरुपा ने बताया कि मोहम्मद शमी के साथ उनकी माता, भाई, भाभी और उनकी बेटी आईराह शमी और अन्य रिश्तेदार भी बर्फ देखने पहुंचे। शमी ने कहा कि चंद्राघाटी की वादियां बहुत खूबसूरत हैं। उन्होंने अगले वर्ष मई महीने में दो दिन तक कोकसर में कैंपिंग साइट में आने का वादा किया है। शमी ने इस बीच कोकसर से चार किलोमीटर दूर धारा वाटरफॉल पर रुककर युवाओं के साथ फोटो लिए। उसके बाद बर्फ पर उन्होंने मोहम्मद शमी भी लिखा। ग्रांफू से आगे बाईपास पहुंचकर शमी के परिवार वालों ने बर्फ का दीदार किया और मनाली लौटे।