मोदी सरकार ने जनता को दिया एक और झटका, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 10:47 AM (IST)

नेरचौक: दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़कर रख दी है, वहीं अब गैस सिलैंडर के दाम 93 रुपए बढ़ाकर भोलीभाली जनता को एक और झटका दिया है। मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करके रख दिया है। बल्ह से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी ने सिध्याणी पंचायत में चुनाव प्रचार अभियान में कहा कि प्रदेश सरकार का साढ़े 4 वर्ष का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है।

बल्ह में हुआ स्वर्णिम विकास 
बीते साढ़े 4 वर्षों में प्रदेशभर में बिना किसी भेदभाव के विकास करवाया गया है। बल्ह में हुआ स्वर्णिम विकास इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया है किंतु अफसोस है कि भाजपा नेताओं को बल्ह में हुए अथाह विकास को देखकर खुशी होने की बजाय दुख हो रहा है जोकि शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि अब बल्ह विधानसभा में कन्या महाविद्यालय, डी.एस.पी. कार्यालय, उप-कोर्ट का निर्माण व विद्युत विभाग का डिवीजन स्थापित करवाना लक्ष्य है। पंचायत सिध्याणी से हेमराज, सीता राम, हृदय राम, खूब राम, शिव राम, ढमेश्वर ठाकुर, कर्म चंद, परमा राम, चमन लाल, भादर सिंह, सीता राम व रिड़कू राम आदि अपने परिजनों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News