मंत्रिमंडल विस्तार: अनुराग ठाकुर PM आवास पहुंचे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 12:28 PM (IST)

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी कैबिनेट का विस्‍तार करने वाले हैं। इसे लेकर सभी तैयारियां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लगभग सभी नाम फाइनल हैं। शाम 6 बजे कैबिनेट विस्तार की संभावना है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए संबंधित राज्‍यों से नए चेहरे भी मंत्रिपरिषद का हिस्‍सा हो सकते हैं। फिलहाल पीएम मोदी नए बनने वाले मंत्रियों से अपने आवास पर मुलाकात कर रहे हैं। अब तक महाराष्ट्र के पूर्व CM नारायण राणे, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, सुनीत दुग्गल, मीनाक्षी लेखी और अनुराग ठाकुर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं।

उल्लेखीय है कि एक सेट परम्परा के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार से पहले चाय के बहाने संभावित मंत्री पीएम आवास जाते हैं। इस लिहाज़ से हिमाचल से अनुराग ठाकुर को बुलाया जाना एक है। जैसा की हमें परसों भी चर्चा की थी के उनको प्रमोट किया जा सकता है। यह प्रमोशन कैबिनेट के रूप में भी हो सकती है और स्वतंत्र प्रभार के रूप में भी। देखना यह है कि होता क्या है। वैसे मोदी लास्ट मोमेंट पर चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Related News