सुजानपुर के ठाणा धमडियाणा में लगा मोबाइल टावर, सिग्नल की समस्या से मिली राहत

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 05:05 PM (IST)

सुजानपुर : सुजानपुर के दूर दराज के क्षेत्रों मैहलड़ू, लोहार बल्ही, चलोह,भटीण आदि के गांव को सिग्नल की परेशानी से निजात मिली है। इस क्षेत्र में सिग्नल न होने के कारण आपात स्थिति में यहां की जनता को संपर्क कर पाना दुष्कर कार्य था। इस समस्या को लेकर ठाणा धमडियाणा की जनता के साथ उक्त गांव के वासियों ने विधायक राजेंद्र राणा से संपर्क किया था। राजेंद्र राणा ने इस क्षेत्र की जनता की दिक्कतों को देखते हुए यहां निजी कंपनी जिओ का टावर स्थापित करवाया है। जिससे अब इस क्षेत्र के लोगों को दूरभाष की समस्या से हो रही दिक्कत से निजात मिली है। स्थानीय लोगों प्रधान राजेश कुमार, प्रधान बाम देव, उप प्रधान विक्रम चंद, पंचायत सदस्य नीलम राणा, कंचन देवी, प्रकाश रांगड़ा, सुरजीत सिंह के साथ प्यार चंद, कुलदीप चंद, व पूर्व सुबेदार रंगीला राम, किशोरी लाल, होशियार सिंह, राकेश कुमार, पूर्व उपप्रधान प्रधान बरड़ु राम, पूर्व उप प्रधान किशोरी लाल सहित तमाम क्षेत्र वासियों ने विधायक राजेंद्र राणा का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि राजेंद्र राणा क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्या के लिए ईमानदारी से प्रयास करते हैं और यही कारण है कि सुजानपुर की जनता दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राजेंद्र राणा पर अटूट विश्वास करती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News