MLSM कॉलेज सुंदरनगर ने NSS का 7 दिवसीय विशेष शिविर शुरू, 97 स्वयंसेवी ले रहे हिस्सा

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2019 - 04:26 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) के अंतर्गत एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा, राजमल राणा और बलवंत सिंह के नेतृत्व में हुआ। शिविर के शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य अजय कपूर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित स्वयसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवी इस शिविर के माध्यम से समाज को इसके विरुद्ध जागरूक करने का संदेश दें। उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवी न केवल इस शिविर में समय के पाबंद रहे, बल्कि अपने जीवन मे भी समय के पाबंद रहे। इस अवसर पर अधिकारी डॉ. कविता शर्मा ने कहा कि यह शिविर 26 से 4 जनवरी तक महाविद्यालय में चलेगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 97 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। कविता शर्मा ने कहा कि शिविर में विभिन्न गतिविधियों के द्वारा स्वयसेवियो को अनुशासन में रहकर काम करना हैं। इस अवसर पर डॉ शशि कांत, सुखवीर खरबंदा, रजनीकांत और कैंप लीडर सिद्धांंत और धृतिका भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News