ठियोग से MLA राकेश सिंघा ने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 04:55 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला जिला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठकर सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठियोग के भोगडा हाईस्कूल में पिछले 10 साल से अध्यापक की नियुक्ति न होने से खफा विधायक ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। साथ ही सरकार से शिक्षक की भर्ती करने की मांग की। विधायक ने कहा कि जब तक विभाग स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति नहीं करता वे निदेशक के कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे रहेंगे। 

विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को 3 महीनों के अंदर अध्यापक की नियुक्ति करने को कहा था। कोर्ट के आदेश देने के बावजूद भी शिक्षा विभाग ने अभी तक अध्यापक की नियुक्ति नहीं है जो कि अपने आप में ही चिंताजनक है। सिंघा ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग ने जिस अध्यापक की नियुक्ति स्कूल में दी है। उसकी हाजिरी कहीं और लगती है व तनख्वाह कहीं और से मिलती है। जिससे शिक्षा विभाग की भी कहीं न कहीं मिलीभगत सामने आती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News