Mandi: चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर चुनाव प्रक्रिया लटकाना चाहती है सरकार : राकेश जम्वाल
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 06:51 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): प्रदेश की कांग्रेस सरकार की लापरवाही और कुशासन के कारण ग्रामीण विकास पूरी तरह थम गया है। जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं बदहाल हो चुकी हैं। ये आराेप विधायक राकेश जम्वाल ने लगाया है। विधायक ने शनिवार को सुंदरनगर की ग्राम पंचायत समौण, टिहरी, बरतो, चुरढ़ और चमुखा का दौरा कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सबसे बड़ी चिंता पुंघ-घांघणू सड़क की खस्ता हालत है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं और यह समझना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। उन्होंने कहा कि यह स्थिति न सिर्फ सरकार की विफलता को उजागर करती है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार की संवेदनहीनता भी दिखाती है। इससे मरीजों, बुजुर्गों व छात्र-छात्राओं सभी को कठिनाई झेलनी पड़ रही है।
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार विकास की जगह राजनीतिक चालों में व्यस्त है। पंचायत चुनावों को लेकर सरकार लगातार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर चुनाव प्रक्रिया को लटकाना चाहती है। यह लोकतंत्र का मजाक है और ग्रामीण विकास की रफ्तार रोकने की साजिश भी। चुनावों से भागकर सरकार अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है, लेकिन जनता सब कुछ देख रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव समय पर करवाना सरकार की जिम्मेदारी है, न कि उसे टालना। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सुंदरनगर की जनता बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है और कांग्रेस सरकार को उसकी विफलताओं का कड़ा जवाब देने वाली है।

