पीएम मोदी ने स्वीकृत की राशि, 19.80 करोड़ से चकाचक होगी पंडार-जनौल सड़क : राकेश जम्वाल

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 11:18 PM (IST)

मंडी (रजनीश): हिमाचल प्रदेश में सड़कों की दयनीय हालत को सुधारने के लिए पीएम मोदी ने बड़ी राशि स्वीकृत की है। पीएम मोदी ने 2643.01 करोड़ की राशि प्रदेश की 254 सड़कों के लिए स्वीकृत की है। पीएम मोदी द्वारा राशि की स्वीकृति देने के लिए सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में इस राशि का बड़ा बजट 19.80 करोड़ रुपए पंडार से जनौल सड़क पर भी खर्च किए जाने हैं। 

राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस आए दिनों पैसे न होने का रोना रोती रहती है और नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेताओं से केंद्र से मदद दिलाने के लिए कहती रहती है लेकिन पीएम मोदी ने इतनी बड़ी राशि प्रदेश की सड़कों के लिए स्वीकृत की है, जिसके बारे में प्रदेश सरकार ने सोचा भी नहीं होगा। अब जब केंद्र सरकार ने 2643.01 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की है तो प्रदेश सरकार के पास धन्यवाद करने का भी समय नहीं है। प्रदेश सरकार उलटा झूठ बोलकर केंद्र सरकार को कोस रही है। प्रदेश सरकार के मुखिया से लेकर उनके मंत्री लोगों के बीच जाकर यह झूठा प्रचार कर रहे हैं कि केंद्र सरकार से अभी तक कोई राहत राशि प्रदान नहीं की है लेकिन सच यह है कि पीएम मोदी ने हिमाचल को आपदा से निपटने के लिए इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति प्रदान की है। 

राकेश जम्वाल ने कहा कि इससे पहले जब जुलाई माह में कुल्लू-मनाली व मंडी में प्राकृतिक आपदा आई थी तब भी केंद्र सरकार ने करीब 500 करोड़ रुपए की राहत राशि 2 किस्तों में पीएम मोदी ने प्रदेश सरकार को दी थी लेकिन प्रदेश की सरकार आपदा में अवसर तलाश रही है और जनता के बीच झूठा प्रचार कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इतनी बड़ी राशि देने के बावजूद भी प्रदेश सरकार सड़कों की हालत को दुरुस्त करने में नाकाम रही है। प्रदेश की अधिकतर सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। जनजीवन अभी भी अस्त-व्यस्त पड़ा है लेकिन कांग्रेस की सरकार राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News