अस्पताल भवन के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे MLA राकेश जम्वाल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 08:16 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर में बन रहे मातृ-शिशु अस्पताल शीघ्र जनता को समर्पित किया जाएगा। यह बात शुक्रवार को देर शाम अस्पताल भवन के कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कही। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को भवन के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
PunjabKesari, Surprise Check Image

इसके अलावा विधायक ने भवन निर्माण के कार्य में आड़े आने वाले कामों को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात करने को कहा। इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ चमन ठाकुर, डॉ रूदकी, बीडीसी चेयरमैन सोहन लाल, जितेंद्र शर्मा, देशराज, डॉ  हेमप्रभ सहित स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News