जनता के लिए निराशाजनक साबित हुआ भाजपा सरकार का कार्यकाल : राजेंद्र राणा

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 05:01 PM (IST)

सुजानपुर (ब्यूरो): सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से लोगों का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है क्योंकि इन सरकारों का अब तक का कार्यकाल जनता के लिए बेहद कष्टकारक व घोर निराशाजनक साबित हुआ है। लोगों ने कुशासन, भ्रष्टाचार और अक्षम शासन के साथ-साथ सरकार का दमनकारी चेहरा भी देखा है। राजेंद्र राणा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिब्बी, मति टिहरा, झनियारा के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान जनसमस्याएं सुनने के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
PunjabKesari

राणा ने कहा कि भाजपा सरकार एक ऐसी विश्वासघाती सरकार साबित हुई है, जिसने सपनों के लाॅलीपाॅप दिखाने के बाद युवाओं, किसानों, बागवानों, महिलाओं, कर्मचारियों और आऊटसोर्स कर्मियों सहित हर वर्ग के हितों पर प्रहार किया है। राणा ने कहा कि सरकार के सारे दावे हवा में हैं। धरातल पर कुछ भी नहीं दिख रहा। जनहित के तमाम मुद्दों पर सरकार पूरी तरह फेल है। बढ़ती महंगाई से हर वर्ग के लोग कराह रहे हैं। पैट्रोल-डीजल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे महंगाई और बढ़ गई है। रही-सही कसर सरकार ने दूध, दही, पनीर सहित खाने-पीने की तमाम वस्तुओं पर और टैक्स लगाकर पूरी कर दी है।

राजेंद्र राणा ने अपने इस दौरे के दौरान विकासात्मक कार्यों के लिए राशि जारी करने की घोषणा भी की। उन्होंने ग्राम पंचायत टिब्बी में बिट्टू कुमार के घर से लेकर बाबू राम के घर तक सड़क निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत मति टिहरा के गांव क्रस्ट में मेन रोड से लेकर रतन चंद के घर तक सपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 1 लाख रुपए, घरियाणा ब्रह्मणा में अजय कुमार के घर से लेकर संतोष कुमार के घर तक संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, नडियाणा रागडियां में वर्षा शालिका के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने के लिए 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर मति टिहरा की प्रधान पुष्पा देवी, झनीयारा पंचयात के प्रधान रतन चंद, टिब्बी ग्राम पंचायत के उपप्रधान मेघनाथ, बीडीसी संजीव कुमार, बीडीसी राजीव कुमार, जिला परिषद आशा देवी, बीडीसी नीलम देवी, वार्ड मैंबर त्रिलोक चंद, रीना देवी, बंटी कुमार पूर्व प्रधान अमन जसवाल व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News